जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम मितावा में पहुंचे।उन्होंने वहां उपस्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के 2 महीने पूरे हो चुके हैं। इस यात्रा में चलने वाला विकास रथ विश्वास रथ है, अब उसे लोग गारंटी वाला रथ भी कह रहे हैं। ये विश्वास है कि कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।इसलिए जिन गांवो में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी अभी नहीं पहुंची है, वहां अब इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसलिए सरकार पहले ये यात्रा 26 जनवरी तक चलाने वाली थी लेकिन यात्रा को इतना समर्थन मिल रहा है, इसलिए मोदी सरकार इसे आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री जी के इन संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को सफल बनाकर हर एक शोषित, गरीब, वंचित तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उसके जीवन में परिवर्तन लाना होगा। इसके माध्यम से हमें वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया के सामने एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा।
महामंत्री सुशील मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक ऐतिहासिक पहल है जिसका उद्देश्य पूरे देश में सरकारी योजनाओं की 100 प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है।यात्रा का वास्तविक असर गांव दर गांव दिख रहा है। एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों ने आयुष्मान कार्डों के लिए शत प्रतिशत परिपूर्णता हासिल की है, जिससे लाखों लोग स्वास्थ्य लाभ पा चुके हैं। हर घर जल योजना के माध्यम से स्वच्छ पानी अब ग्राम पंचायतों तक पहुंच रहा है।