संवाददाता “पंकज जयसवाल”
जौनपुर। शाहगंज में वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में धूम धाम से हुआ गणेश पूजनोत्सव की शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूजनोत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक , डॉयरेक्टर जागृति चित्रवंशी व मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने किया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक ने कहा कि कोई भी शुभ कार्य हो तो सबसे पहले गणेश भगवान को ही याद किया जाता है। डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी ने सभी को बधाई दी। इस अवसर छात्र छात्राओं द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस महोत्सव को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर साक्षी चौहान, अली रिजवी, अमानत अली, अनुराग पांडे, सभापति यादव, साक्षी साहू, प्रियंका , नीतू जायसवाल, प्रियंका राजभर आदि ने मत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महोत्सव का संचालन शिक्षक हशन मेहंदी के द्वारा किया गया।
