जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बाकी में बीती रात दावत से लौट रहे एक व्यक्ति पर दबंग बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय विनीत मिश्रा उर्फ अच्छे गुरु पुत्र प्रेम नारायण मिश्रा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, विनीत मिश्रा अपने पड़ोसी के यहां आयोजित दावत में शामिल होने गए थे। रात लगभग 9 बजे जब वह घर वापस लौट रहे थे, तभी गांव के निकट सुनसान स्थान पर घात लगाए बैठे दबंगों ने उन पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में विनीत गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान अवस्था में विनीत को जिला अस्पताल जौनपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया।
इस संबंध में थाना सिकरारा प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की पहचान की जा रही है तथा शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
